छोटी ग्वाल टोली ने धूमधाम से मनाया कृष्ण जन्मोत्सव

बैतूल। श्री कृष्ण गोपाल मंदिर छोटी ग्वाल टोली के तत्वावधान में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य श्री कृष्ण भजन संध्या का आयोजन किया गया कालका देवी जागरण ग्रुप की सुप्रसिद्ध गायिका रिंकी मर्सकोले परासिया, कोमल निनावे नागपुर पूनम ब्रम्हे, ग्रुप के वरिष्ठ गायक सुरेश, सुनील, नितिन पारदी ने  एक से बढ़कर एक भगवान श्री कृष्ण के भजनों की प्रस्तुति दी। कालका देवी जागरण ग्रुप के संचालक जगदीश मालवीय ने बताया कि रिदम कलाकारों में आर्गन रूपेश मालवीय, ढोलक शैलेश पाटनकर, पैड निखिल खातरकर, ढोल के साथ शिवा ने अपनी संगत देकर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम में विधायक निलय डागा भी उपस्थित रहे। विधायक ने सभी श्रद्धालुओं को कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई प्रेषित की।  कार्यक्रम में राधा कृष्ण, वासुदेव कृष्ण व कृष्ण सुदामा शंकर भगवान की झांकी का अद्भुत जीवंत चित्रण सिवनी के कलाकार सुमित सराठे एवं उनके ग्रुप ने प्रस्तुत किया। समिति के राजकुमार एवं राम देशमुख ने सभी श्रद्धालुओं का अंत में आभार व्यक्त किया और सुख शांति और समृद्धि की कामना की। 

Comments

Popular posts from this blog