वीर दुर्गादास राठौर के पदचिन्हों पर चलने का लिया संकल्प
राठौर समाज ने मनाई वीर दुर्गादास राठौर की पुण्यतिथी
बैतूल। राठौर समाज टिकारी के तत्वाधान में गुरुवार वीर दुर्गादास जी राठौर की 300वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर सामाजिक बंधुओं ने वाहन रैली निकालकर कारगिल चौक स्थित वीर दुर्गादास जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम राष्ट्रीय तैलिक महासभा के युवा अध्यक्ष सुनील साहू के आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सुनील साहू, द्वारका राठौर, अनिल राठौर, शिव प्रसाद राठौर, सुनीला राठौर ने राठौर समाज की प्रमुख गतिविधियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद राठौर तथा आभार टिकारी इकाई राठौर समाज के अध्यक्ष मधु राठौर ने व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment