भाजपा प्रत्याशी पहुंचे द्वार, लाड़लियों ने भी खुशी से किया विजय तिलक
शहर के हर वार्ड में जमकर मिल रहा समर्थन
बैतूल। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हेमंत खंडेलवाल गुरुवार को वार्डो में जनसंपर्क के लिए पहुंचे। इस दौरान श्री खंडेलवाल को देखकर नन्हीं-नन्हीं लाड़ली बेटियां बेहद खुश हुई। बड़ों की तरह घर से हल्दी कुमकुम के साथ थाली लेकर पहुंची और श्री खंडेलवाल का तिलक कर उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया। लाड़ली बेटियों के इस व्यवहार को लेकर श्री खंडेलवाल भावुक हो गए। उन्होंने कहा की बैतूल की जनता का विश्वास ही नहीं बच्चों में भी सरकार के प्रति सहानुभूति है। बेटियों को भी पता है कि उनका हित चाहने वाली सरकार कौन सी है। इन बेटियों की उम्र भले ही वोट देने की नहीं है लेकिन उनके इस व्यवहार ने मेरा दिल जीत लिया है। मुझे पूरा विश्वास है कि इन कन्याओं का आशीर्वाद मां भवानी के आशीर्वाद जैसा है। इनके माता-पिता मुझे वोट देकर विजयी बनाएंगे और मैं पूर्ण विश्वास दिलाता हूं कि बेटियों के हितों में ज्यादा से ज्यादा काम करने का प्रयास करूंगा। हमारे मुख्यमंत्री सत्ता में आने के बाद से ही बेटियों के लिए एक से बढ़कर एक योजना संचालित कर रहे है। उन्होंने बेटियों की पढ़ाई से लेकर कन्यादान तक योजना बनाई है।
Comments
Post a Comment